मुंबई : Dombivli Boiler Blast Case : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गुरूवार को केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। दमकल विभाग की टीम के अनुसार तीन शव फैक्ट्री से शुक्रवार को भी बरामद किए गए हैं। इस ब्लास्ट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैक्ट्री में लोग काम कर रहे है। इस बीच जोरदार धमाका होता है। इसके बाद फैक्ट्री में आग लग जाती है और चीख पुकार मच जाती है। ब्लास्ट के साथ ही आग भीषण होने की वजह कई लोग उसमें झुलस गए। अनना- फानन में लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर गुरुवार को ही 7 लोगों की जान जा चुकी थी।
Dombivli Boiler Blast Case : हादसे के बाद फिलहाल घटना स्थल पर अभी भी स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है। दमकल विभाग से जुड़े अधिकारी ने बताया कि रेक्स्यू ऑपरेशन कर लिया गया है। फिलहाल अंदर अब किसी के शव नहीं है। क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब तक कोई पूछताछ के लिए नहीं आया है कि उसके सगे संबधित फैक्ट्री में काम करते थे, जो अभी तक घर नहीं आए हैं।
#WATCH | Thane, Maharashtra: CCTV visuals show the moment when the incident of Dombivali boiler blast occurred yesterday, 23rd May. Seven people died and several others got injured in the incident.
(Video: CCTV visuals confirmed by Police) pic.twitter.com/Wb03gAckyy
— ANI (@ANI) May 24, 2024
दिल्ली में स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी…
2 hours ago