गंजाम जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या चार हुई |

गंजाम जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या चार हुई

गंजाम जिले में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या चार हुई

:   Modified Date:  September 1, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : September 1, 2024/10:25 pm IST

बरहमपुर(ओडिशा), एक सितंबर (भाषा)गंजाम जिले में कथित जहरीली शराब पीने के बाद बीमार 60 वर्षीय एक व्यक्ति की यहां के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के साथ इस त्रासदी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बरहमपुर के पुलिस अधीक्षक सार्थक सारंगी ने बताया कि मृतक की पहचान चिकिटी के पास करबलुआ गांव निवासी बाया सेठी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती लक्ष्मण बेहरा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अन्य दो मृतकों की पहचान जुरू बेहरा और लोकनाथ बेहरा के तौर पर की गई है।

पुलिस ने बताया कि जेनापुर और करबालुआ क्षेत्र के कम से कम 15 लोगों को 19 अगस्त को मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने बताया कि इन लोगों ने मौंदापुर गांव में कथित तौर पर देशी शराब बेचने वाले एक विक्रेता से संदिग्ध नकली शराब पी थी।

पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जहरीली शराब से मौत मामले में अबतक कम से कम 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)