Death of a woman in the hospital

अस्पताल में एक महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की जताई जा रही आशंका, रिपोर्ट का इंतजार…

अस्पताल में एक महिला की मौत, ‘एच3एन2’ की जताई जा रही आशंका : Death of a woman in the hospital, 'H3N2' is being feared

Edited By :   Modified Date:  March 14, 2023 / 04:50 PM IST, Published Date : March 14, 2023/3:55 pm IST

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर में एक सरकारी अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों के कारण 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई । एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह पूछे जाने पर कि क्या महिला की मौत का कारण ‘एच3एन2’ वायरस है, अधिकारी ने कहा कि नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं और एक समीक्षा समिति महिला की मौत के सही कारणों की पुष्टि करेगी। एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) डी के हेलया के मुताबिक महिला को 11 मार्च को एक निजी अस्पताल से सर सयाजीराव जनरल (एसएसजी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जिसके बाद 13 मार्च को उसकी मौत हो गई ।

यह भी पढ़े : शनिदेव को मांस की माला चढ़ाना चाहते थे दो युवक, इस बात से थी नाराजगी

आरएमओ डी के हेलया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने महिला के सभी नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। समीक्षा समिति महिला की मौत के कारणों का पता लगाएगी।’’ मृतक महिला वडोदरा के फतेहगंज इलाके की रहने वाली थी। गुजरात में ‘इन्फ्लूएंजा ए’ के उप स्वरूप ‘एच3एन2’ के अब तक तीन मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़े :  ‘मोर आवास मोर अधिकार’ योजना के​ हितग्राहियों का पैर धोकर स्वागत करेंगे भाजपा नेता, कल होगा विधानसभा घेराव