Dead Frog Found in Potato Chips Packet: सावधान! आइसक्रीम में अंगुली के बाद... अब आलू चिप्‍स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक | Dead frog found in potato chips packet

Dead Frog Found in Potato Chips Packet: सावधान! आइसक्रीम में अंगुली के बाद… अब आलू चिप्‍स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढक

आलू के चिप्स के पैकेट में मृत मेंढ़क मिला, जांच के आदेश

Edited By :   Modified Date:  June 19, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : June 19, 2024/8:10 pm IST

Dead frog found in potato chips packet: जामनगर। आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में कथित तौर पर मृत मेंढक पाए जाने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुंबई के एक निवासी द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने के दावे के कुछ दिनों बाद यह शिकायत आई है। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

Read more: Sai Cabinet Decision: साय कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, PDS के लिए चना खरीदी का लिया गया निर्णय… 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी बी परमार ने संवाददाताओं से बताया, ‘ जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था।’ उन्होंने कहा, ‘नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार, हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।’

Read more: Video Viral: केंद्रीय मंत्री नहीं लिख पाईं ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’, लिख दिया कुछ ऐसा कि अब लोग उड़ा रहे खिल्ली… 

Dead frog found in potato chips packet: पुष्कर धाम सोसायटी की निवासी पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे। अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि ‘मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया.. जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढ़क को देख कर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफ़र्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp