श्रीकाकुलम, आंध्रप्रदेश। कोरोनाकाल में मानवता की संवेदनहीनता के कई मामले सामने आए हैं। इस बार पलासा इलाके में कोरोना संक्रमित शवों को जेसीबी से उठाकर ट्रैक्टर से ले जाने की घटना सामने आई है।
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम में 21वें दिन भी इजाफा, अब इतनी चुकानी होगी प्र…
#WATCH Andhra Pradesh: Body of a 70-year-old person who died of #COVID19 being disposed of using a proclainer by Palasa municipal authorities in Srikakulam yesterday.
Palasa Municipal Commissioner & Sanitary Inspector have been suspended, says Srikakulam District Collector. pic.twitter.com/NCcMrxtRmL
— ANI (@ANI) June 27, 2020
इन घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। एक 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित शख्स की अपने घर में ही मौत हो गई थी।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 18,552 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 384 ने तोड़…
लेकिन घर वाले शव को उठाने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद बुजुर्ग के शव को जिले के नगरपालिका और स्वास्थ्यकर्मी जमीन खुदाई करने वाली जेसीबी से अमानवीय तरीके से उठा कर ले गए।
पढ़ें- शोकसभा में जमकर चले लात-घूंसे, गलवान के शहीदों को दी जा रही थी श्रद्धांजलि.. …
इस घटना का वीडियो सामने आते ही लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ट्वीट करके इस घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात
29 mins ago