Dead body of youth found in government school ground : टांडा उड़मुड़। पंजाब के टांडा उड़मुड गांव कंधाला जट्टा में 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर मिली है। युवक का शव गांव के सरकारी हाई स्कूल के मैदान से बरामद किया गया। सरकारी स्कूल के मैदान में उक्त युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक युवक की पहचान जोबन शर्मा पुत्र सुभाष के रूप में हुई है। इस बारे टांडा पुलिस ने ताया विश्वामित्र पुत्र नागर मल्ल के बयान के आधार पर टांडा पुलिस ने 174 सी.आर.पी.सी. तहत कार्रवाई करके पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया है।
Dead body of youth found in government school ground : बयान में विश्वामित्र ने कहा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है और उनका भतीजा जोबन अपनी मां सोनिका शर्मा के साथ गांव में रहता है। कुछ दिनों से सोनिका शर्मा अपने पैतृक गांव राजस्थान चली गई है, जिस कारण जोबन उसके साथ रहता था। वह बीती सुबह घर से निकला था।
Read more: 6 साल से अपने ही भाई के साथ रोमांस कर रही थी महिला, जब सामने आया सच तो उड़ गए होश!
शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनका शव सरकारी स्कूल के मैदान में पड़ा है। विश्वामित्र ने कहा कि ऐसा लगता है कि जोबन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पुलिस ने मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया है।
काफी समय से लंबित डूसू चुनाव के लिए मतगणना शुरू
46 mins ago