Dead body of innocent girl burnt with acid : वैशाली। बिहार के वैशाली जिले से जंदाहा थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां 4 दिन पहले घर से गायब हुई 9 साल की बच्ची की लाश उसके ही घर के पीछे से बरामद हुई। लाश से तेज दुर्गंध निकल रही थी। मृत बच्ची के दादा ने बताया कि उनकी पोती चौथी कक्षा में पढ़ती थी। 4 दिन पहले वह स्कूल गई थी लेकिन घर लौटकर नहीं आई। काफी खोजबीन लेकिन नहीं मिली।
Read more: सिर्फ इतने दिन में बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोटों की गड्डी, जानें पैसे जमा करने की लिमिट…
घटना जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र की है। जहां 4 दिन पहले घर से गायब हुई नाबालिग लड़की का शव उसके ही घर के पीछे से बरामद हुआ है। शव पुरानी होने के कारण उससे दुर्गंध निकल रही थी। तभी लोगों ने तलाशी ली थी तो गायब बच्ची का शव पड़ा हुआ था। उसकी लाश देख रौंगटे खड़े हो गए। आशंका है उसके साथ हैवानियत की गई। इसके बाद उसकी हत्या कर की दी गई। साक्ष्य नष्ट करने के लिए लाश को एसिड से जला दिया। इतना ही नहीं हैवानों ने उसके दाहिने हाथ की चार उंगलियों को भी काट लिया। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
घटना स्थल पर जन्दाहा थाने के पुलिस अधिकारी ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव पुरानी होने के कारण SFL की टीम और डॉग स्क्वाड टीम बुलाई गई है। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच जुट गई है।
Dead body of innocent girl burnt with acid : इस संबंध में के बच्ची के दादा ने बताया कि उनके पोती को किसी ने अगवा कर लिया था और उसके साथ किसी तरह की गलत हरकत करने के बाद उसकी हत्या कर शव को एसिड से जला दिया। मृतका के दाहिने हाथ की चार उंगली भी कटी हुई थी। मृतका घर से स्कूल ड्रेस पहन कर निकली थी। उसी से उसकी पहचान की गई है। हरप्रसाद गांव निवासी शिव कुमार दास ने अपने 9 वर्षीय पुत्री करीना कुमारी की गायब होने की प्राथमिकी जंदाहा थाना में दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बच्ची की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच घर के पीछे बच्ची का शव मिलने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
महुआ एसडीपीओ सौरभ सुमन ने कहा कि गुमशुदगी पर परिजन ने थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम से जांच करवाई जा रही है।
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
2 hours ago