DCP wife became the boss of IPS husband
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईपीएस अफसर अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला ऑफिस में भी उनकी बॉस हैं। अंकुल अग्रवाल और वृंदा शुक्ला की कहानी बिल्कुल फिल्मी है। दोनों बचपन के दोस्त हैं और साथ में पढ़ाई की थी। इसके बाद दोनों आईपीएस अफसर बने और फिर साल 2019 में शादी कर लिया।
पढ़ें- आधार कार्ड धारकों के लिए जरुरी जानकारी, बंद कर दीं गई है ये 2 सेवाएं.. सीधा आप पर पड़ेगा असर
गौतम बुद्ध नगर जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वृंदा शुक्ला को पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर बनाया गया और डीसीपी महिला सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। वहीं अंकुर अग्रवाल को अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) बनाया गया था।
पढ़ें- एक्टर प्रकाश राज ने की दोबारा शादी, बेटे को दिखाने किया फैसला
अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं और एक दूसरे के पड़ोसी थे। वृंदा और अंकुर ने अंबाला कॉन्वेंट जीसस एंड मैरी स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई साथ पूरी की। आगे की पढ़ाई के लिए वृंदा अमेरिका चली गईं, जबकि अंकुर ने भारत में रहकर ही इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
पढ़ें- मौत के बाद शव को उल्टा लटकाकर था झुलाया, अब 100 से ज्यादा लोगों पर FIR
पढ़ाई पूरी करने के बाद वृंदा शुक्ला अमेरिका में नौकरी करने लगीं, जबकि अंकुर अग्रवाल ने इंजीनियरिंग करने के बाद बेंगलुरु में नौकरी शुरू की। एक साल तक बेंगलुरु में नौकरी करने के बाद वह भी अमेरिका चले गए और किस्मत ने दोनों को फिर से मिलाया।
पढ़ें- यहां फिर बेकाबू हो रहा कोरोना, 3 माह के पीक पर.. देश में बीते 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए केस
अमेरिका में नौकरी करने के दौरान ही अंकुर अग्रवाल और वृंदा शुक्ला ने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद साल 2014 में वृंदा को दूसरे प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता मिली। इसके बाद वह आईपीएस अफसर बनीं और उन्हें नगालैंड कैडर मिला। इसके दो साल बाद साल 2016 में अंकुर पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज में चयनित हुए और आईपीएस अफसर बने, उन्हें बिहार कैडर मिला।