‘बदलाव के दिन’ अपनी ताकत को पहचानें: विनेश फोगाट ने हरियाणा के मतदाताओं से कहा |

‘बदलाव के दिन’ अपनी ताकत को पहचानें: विनेश फोगाट ने हरियाणा के मतदाताओं से कहा

‘बदलाव के दिन’ अपनी ताकत को पहचानें: विनेश फोगाट ने हरियाणा के मतदाताओं से कहा

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: October 5, 2024 3:46 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

चंडीगढ़, पांच अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट ने लोगों से अपनी ताकत पहचानने और हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को मताधिकार का इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह बदलाव का दिन है।

हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। फोगाट जींद जिले की जुलाना सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।

चरखी दादरी जिले के बलाली में मतदान के बाद फोगाट ने कहा, “हरियाणा के लोगों को कांग्रेस से काफी उम्मीदें हैं। सभी को आकर अपना मत डालना चाहिए।”

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, नशा और महिला सुरक्षा राज्य के सामने प्रमुख मुद्दे हैं।

फोगाट ने कहा, “हम आने वाले पांच सालों में सभी क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं। आज बदलाव का दिन है, आज नयी उम्मीद जगाने का दिन है। मैं हरियाणा के लोगों से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपनी ताकत को पहचानें।”

कांग्रेस प्रत्याशी ने यह भी कहा कि हरियाणा के लोग भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के शासन से तंग आ चुके हैं और उन्होंने पार्टी पर किसानों और पहलवानों के खिलाफ अत्याचार करने का आरोप लगाया।

चुनाव में फोगाट की प्रतिद्वंद्वी और आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार व पहलवान कविता दलाल ने भी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। ​​उन्होंने दावा किया कि लोग बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे पर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलाना के विकास में सभी अपनी भूमिका निभाएंगे।

इस बीच, पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने दावा किया कि पूरे हरियाणा में कांग्रेस की लहर है। उन्होंने कहा कि पार्टी 60 से 70 सीटें जीतेगी।

झज्जर में पत्रकारों से बात करते हुए पुनिया ने आरोप लगाया कि हरियाणा की जनता समझ चुकी है कि भाजपा सिर्फ जातिवाद और नफरत की राजनीति करती है।

उन्होंने दावा किया कि फोगाट जुलाना सीट पर बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगी।

पुनिया की पत्नी संगीता फोगाट ने कहा कि उन्होंने शनिवार को पहली बार मतदान किया और उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, “राज्य में हर कोई बदलाव चाहता है”।

इस बीच, विनेश फोगाट की चचेरी बहन और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने भी लोगों से घरों से बाहर निकलने और मतदान करने का आग्रह किया।

पूर्व पहलवान ने चरखी दादरी में मतदान के बाद कहा, “अपना वोट डालकर लोकतंत्र के इस त्योहार का जश्न मनाएं।”

उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि आठ अक्टूबर को मतगणना के दिन भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)