दौसा पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी |

दौसा पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी

दौसा पुलिस ने 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक से भरी पिकअप पकड़ी

Edited By :  
Modified Date: February 9, 2023 / 11:41 PM IST
,
Published Date: February 9, 2023 11:41 pm IST

जयपुर, नौ फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पहले दौसा पुलिस ने बृहस्पतिवार को जिले में अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

दौसा पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को मुखबिर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा परिवहन किए जाने के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने खान भाकरी रोड पर एक पिकअप वैन को रोका और डेटोनेटर, कनेक्टिंग तार और अन्य सामान से भरे 40 बोरे बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पिकअप चालक राजेश मीणा से लाइसेंस-परमिट मांगा गया तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन में कोई विशेषज्ञ ब्लास्टर और ना ही कोई बिल बाउचर पाए गए। अवैध रूप से विस्फोटक परिवहन किये जाने पर विस्फोटक का जखीरा जप्त कर अभियुक्त राजेश मीणा को गिरफ्तार किया गया।

प्रधानमंत्री के 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा हिस्से का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

भाषा कुंज

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)