Data leak of rail yatri App: साइबर हैकर्स ने रेलयात्री एप को निशाना बनाया है। रेलयात्री एप के यूजर्स का डाटा हैकरों ने चुरा लिया है। इसमें यूजर्स के नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर और उनकी लोकेशन जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं। इस डाटा को एक डार्क वेब पर बिक्री के लिए रखा गया था। साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बताया ‘अब इस्लामिक राह पर चलकर गुजारेंगी पूरी जिंदगी’
Data leak of rail yatri App: रेलयात्री भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की अधिकृत एप है। यह यूजर्स को टिकट बुक करने, उनके पीएनआर स्थिति चेक करने और भारत में ट्रेन यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी देखने की सुविधा देता है।
आख़िरकार JDU में दो फाड़, उपेंद्र कुशवाहा ने किया नई पार्टी का ऐलान, जाने क्या हैं नाम और निशान
Data leak of rail yatri App: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलयात्री से 3.1 करोड़ अनुमानित डाटा प्वाइंट का एक सेट डार्क वेब पर बिक्री के लिए रखा गया था। यूनिट82 के रूप में पहचाने गए एक हैकर ने इस बारे में पोस्ट साझा कर जानकारी दी थी। हैकर ने दावा किया कि डाटा दिसंबर 2022 में हैक कर लिया गया था। यूनिट82 ने एक लिंक भी साझा किया जहां डाटा की खरीदने के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा का जम्मू पर कोई…
24 mins agoवह समय दूर नहीं जब भारत में पहली बुलेट ट्रेन…
45 mins ago