दिल्ली: डार्क वेब मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 2.1 करोड़ रुपये की ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त |

दिल्ली: डार्क वेब मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 2.1 करोड़ रुपये की ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त

दिल्ली: डार्क वेब मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़, 2.1 करोड़ रुपये की ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 04:03 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 4:03 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली अपराध शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत का छह किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा जब्त किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शराब, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों को ध्यान में रखकर ‘ऑपरेशन कवच’ के तहत यह जब्ती की गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस छापेमारी में दिल्ली के निवासी अब्दुल मलिक उर्फ ​​परवेज (46) और मयंक नैयर (35) को गिरफ्तार किया गया, जो इस गिरोह के मुख्य आरोपी हैं। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच उस समय हुई जब पुलिस ने विदेशी डाकघर में मादक पदार्थों के पार्सल पकड़े, जिनमें अमेरिका से आयातित पांच किलोग्राम से अधिक ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा था।

पार्सल हालांकि फर्जी प्राप्तकर्ताओं को भेजे गए थे, फिर भी इंटरनेट संचार और ‘डेटा माइनिंग’ के विश्लेषण से पुलिस को अब्दुल मलिक का पता लगाने में मदद मिली, जिसे मादक पदार्थ एकत्र करना था।

उन्होंने कहा, “उसके परिसर पर छापेमारी में 871 ग्राम अतिरिक्त गांजा और मादक पदार्थों के लेन-देन में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ करने पर मलिक ने खुलासा किया कि वह सिंडिकेट के सरगना नैय्यर के अधीन काम करता था।’

अधिकारी ने कहा, ‘गुरुग्राम से बीबीए की पढ़ाई करने वाले नैय्यर ने कोविड-19 महामारी के दौरान परिवार के कैंसर दवा निर्यात व्यवसाय में नुकसान होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी शुरू कर दी थी।’

‘डार्क वेब’ के अपने ज्ञान का लाभ उठाते हुए, नैय्यर ने अमेरिका से उच्च-मांग वाले हाइड्रोपोनिक गांजा का ऑर्डर दिया, क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से भुगतान किया, और मलिक के माध्यम से आपूर्ति की।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers