Mysore-Darbhanga Express Accident Helpline Number : वहीं ट्रेन के दो बोगियों में आग लग गई। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य किया गया। बता दें कि दरभंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई है। करीब 19 लोगों के घायलों की खबर सामने आई है। तमितलाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने घायलों से मुलाकात की है। हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द की।
Mysore-Darbhanga Express Accident Helpline Number : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है। वहीं रेल मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, ” समस्तीपुर- 8102918840 दरभंगा- 8210335395 दानापुर – 9031069105 डीडीयू जंक्शन- 7525039558″
Ministry of Railways tweets, “Helpline numbers at Chennai Division 04425354151 04424354995 Samastipur- 8102918840 Darbhanga- 8210335395 Danapur – 9031069105 DDU Junction- 7525039558” pic.twitter.com/jGXyUkfGRs
— ANI (@ANI) October 11, 2024