छत्रपति संभाजीनगर, तीन जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता अंबादास दानवे ने सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच में सामने आ रहे तथ्यों का महाराष्ट्र सीआईडी से खुलासा करने की शुक्रवार को मांग की।
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हत्याकांड और जबरन वसूली के मामले में मुकदमे की सुनवाई बीड जिले के बाहर होनी चाहिए।
मामले में राकांपा नेता एवं राज्य में मंत्री धनंजय मुंडे के एक करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किया गया है।
बीड जिले में केज तहसील स्थित मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को अगवा कर लिया गया और नौ दिसंबर को उनकी हत्या कर दी गई थी। एक पवन चक्की कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली किये जाने का कथित तौर पर विरोध करने को लेकर देशमुख की हत्या की गई।
कराड ने जबरन वसूली के मामले के सिलसिले में 31 दिसंबर को राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के समक्ष पुणे में आत्मसमर्पण किया था।
हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शिवसेना (उबाठा) नेता दानवे ने कहा, ‘‘तीन आरोपियों का अब भी कोई अता-पता नहीं है। मेरे पास यह सूचना है कि गिरफ्तार आरोपियों ने फरार व्यक्तियों से संपर्क किया गया होगा।’’
उन्होंने कहा कि सीआईडी को जांच में सामने आये तथ्यों का खुलासा करना चाहिए।
दानवे ने कहा, ‘‘कराड ने दावा किया कि वह इन सबसे संबद्ध नहीं है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों ने दावा किया है कि जबरन वसूली के बारे में कंपनी और कराड के बीच बातचीत हुई थी। तीन फरार आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद तथ्य सामने आएंगे।’’
उन्होंने हत्या और उससे जुड़े जबरन वसूली मामले की सुनवाई बीड से बाहर किये जाने की मांग की।
उन्होंने कहा, ‘‘मामले की जांच कर रहे अधिकतर अधिकारी बीड से हैं और उनके राजनीतिक संबंध हैं। मैं मांग करता हूं कि इस मामले की सुनवाई बीड से बाहर की जाए।’’
भाषा सुभाष मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
19 mins ago