dalits face social stigma even after conversion

‘धर्म ​परिवर्तन करने वालों पर भी होता है दलितों जैसा भेदभाव, आंखें नहीं बंद कर सकते’ SC ने स्वीकार की आरक्षण की मांग को लेकर लगाई गई याचिका

'धर्म ​परिवर्तन करने वालों पर भी होता है दलितों जैसा भेदभाव, आंखें नहीं बंद कर सकते'! dalits face social stigma

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 03:24 PM IST, Published Date : April 13, 2023/3:24 pm IST

नई दिल्ली: dalits face social stigma धर्म परिवर्तन कर मुसलमान या ईसाई बने लोगों को आरक्षण का लाभ दिए जाने की मांग को लेकर लगाई गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोर्ट सुनवाई करेगी। बता दें कि सिर्फ मुसलमान और ईसाई ही नहीं बल्कि सिख और बौद्ध अपनाने वालों की भी यही डिमांड है। मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी। याचिका स्वीकार करते हुए जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने कहा कि मतांतरण के बाद भी सामाजिक भेदभाव जारी रह सकता है। ऐसे में हम संवैधानिक मामले को लेकर अपनी आंखें बंद नहीं कर सकते।

Read More: असद अहमद की कहानी, बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला था गैंग, महंगे फोन-घड़ियों का था शौकीन

dalits face social stigma जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा, ‘धार्मिक और सामाजिक भेदभाव अलग-अलग चीजें हैं। मैं किसी अलग मकसद से दूसरे धर्म में जा सकता हूं। लेकिन उसके बाद भी यदि सामाजिक भेदभाव जारी रहता है तो फिर अनुसूचित जाति के आरक्षण की बात आती है। ऐसे में अदालत इस बात पर विचार क्यों नहीं कर सकती कि इन लोगों को अलग से आरक्षण दिया जाए या नहीं। जमीनी स्तर पर धर्मांतरण के बाद भी भेदभाव हो सकता है। इसलिए हम ऐसे जरूरी संवैधानिक मसले पर अपनी आंखें बंद नहीं रख सकते।’

Read More: सीएम बसवराज बोम्मई के उड़ान भरने से पहले हेलीपैड में लगी आग, मची अफरातफरी

वहीं केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे अडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट में सभी पहलुओं पर विचार नहीं किया गया था। जिसके आधार पर मतांतरित दलितों को भी आरक्षण देने की मांग हो रही है। इस पर जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा, ‘यह रिपोर्ट उतने भी अनमने ढंग से तैयार नहीं की गई है, जितना आप कह रहे हैं। आपको पूरी रिपोर्ट को एक बार फिर से पढ़ना चाहिए। आप उस रिपोर्ट के बारे में बेहद सामान्यीकरण वाला बयान दे रहे हैं।’

Read More: Akshara Singh Viral Video Link: यहां अक्षरा सिंह के वायरल वीडियो की भरमार, एक क्लिक से कर सकेंगे डाउनलोड

क्या है रंगनाथ मिश्रा आयोग की रिपोर्ट

यूपीए सरकार के कार्यकाल में भाषायी और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर स्टडी के लिए अक्टूबर 2004 में रंगनाथ मिश्रा आयोग का गठन किया था। पूर्व चीफ जस्टिस रंगनाथ मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में मजहब बदलने के बाद भी दलितों के साथ भेदभाव की बात कही थी। उनका कहना था कि इन लोगों के कल्याण के लिए इन्हें भी दलित वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में हिस्सा दिया जाना चाहिए।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक