DA Hike Latest Update: दशहरा से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? मोदी कैबिनेट की बैठक में लग सकती है मुहर

दशहरा से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में आज होगी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी? DA Hike Latest News: Modi Government Will Announce DA Hike Today After Cabinet Meeting

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 08:26 AM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 08:26 AM IST

नई दिल्लीः DA Hike Latest News हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव निपटने के बाद आज दिल्ली में मोदी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। इस बैठक में देश के लाखों केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है। महंगाई भत्ते (DA) को 3 से 4 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। अगर मोदी सरकार महंगाई भत्ते को लेकर कोई फैसला लेती है तो यह त्योहारी सीजन में सरकारी कर्मचारियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।

Read More : Rape and Muder : घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम से दरिंदगी, दरिंदें ने पहले किया घिनौना काम, फिर छत से फेंककर उतार दिया मौत के घाट 

DA Hike Latest News देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी की आस में बैठे हुए हैं। कहा जा रहा था कि तीन अक्टूबर को हुई बैठक में उन्हें तोहफा मिल सकता है, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। 3 अक्टूबर को पिछली बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन के बोनस का ऐलान किया गया था। कहा जा रहा है कि आज हो रही कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। जरूरी बात यह भी है कि सरकारी कर्मचारियों को अभी 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। डीए बढ़ने पर महंगाई भत्ता 53 या 54 फीसदी हो सकता है। हालांकि, सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान अक्टूबर में करेगी, लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से ही माना जाएगा। अक्टूबर की सैलरी में 3 महीने का डीए एरियर आएगा। साथ ही दिवाली बोनस भी दिया जाएगा।

Read More : CG Naxal News : ‘भाजपा छोड़ दो वरना…’, नक्सलियों ने इन दो नेताओं को दी पार्टी छोड़ने की चेतावनी, प्रेस नोट जारी कर लगाए ये आरोप

त्योहारी सीजन में राहत की उम्मीद

अक्टूबर में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा से कर्मचारियों और पेंशनर्स को त्योहारों के मौसम में आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है। महंगाई से निपटने में यह बढ़ोतरी सहायक होगी और 1 करोड़ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका सीधा फायदा मिलेगा। सरकार का ध्यान अभी DA बढ़ाने और महंगाई को नियंत्रित करने पर है, लेकिन साथ ही आठवें वेतन आयोग को लेकर भी चर्चा जारी है। फिलहाल, कर्मचारी इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि नवरात्रि के मौके पर उन्हें DA में बढ़ोतरी का उपहार मिल सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो