लखनऊ। यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को अगस्त में बंपर सैलरी के साथ DA का भी फायदा मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (19 अगस्त, 2021) को विधानसभा में इसकी घोषणा की।
पढ़ें- चीन के न्यूक्लियर टेस्टिंग से निकले रेडिएशन से 1.94 लाख लोगों की मौत.. सनसनीखेज दावा
सीएम ने कहा कि 1 जुलाई 2021 से राज्य में सरकारी कर्मचारियों को अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा जिसमें 16 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स को फायदा होगा।
पढ़ें- स्टार रेसर ने सीक्रेट अफेयर का 11 साल बाद किया खुलासा, बहन से की शादी.. अब बनने वाला है पिता
वहीं विपक्षी सदस्यों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘इस बजट को हम युवाओं को समर्पित कर रहे हैं.’’
पढ़ें- ब्लड कैंसर के बाद की गई महेश मांजरेकर की सर्जरी, अब ऐसी है हालत..
सीएम योगी ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार ने एक निधि का गठन किया है. सरकार के स्तर पर 3000 करोड़ रुपये की एक निधि शुरू हो रही है जिसमें 1 करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्टफोन की सुविधा अवेलबल कराई जाएगी।