कोलकाता: Remal Cyclone Latest Update मौसम कार्यालय ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के रविवार शाम को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान 110 से 120 किमी प्रति घंटे की तीव्रता के साथ हवाएं चल रही थीं जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गईं। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि रात साढ़े आठ बजे रेमल के पहुंचने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसका केंद्र समुद्र तट से लगभग 30 किमी दूर है और यह प्रक्रिया लगभग चार घंटे तक जारी रहेगी।
Remal Cyclone Latest Update मौसम विभाग ने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के दस्तक देने की प्रक्रिया सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर शुरू हुई। विभाग ने बताया कि इस दौरान पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चल रही थी, जो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई।
Read More : IPL 2024 Final KKR vs SRH: केकेआर बना आईपीएल 2024 का विजेता, हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
इस बीच पीएम मोदी ने रेमल से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री को बताया गया कि NDRF पश्चिम बंगाल सरकार के साथ नियमित संपर्क में है। सभी मछुआरों को दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में न जाने की सलाह दी गई है। करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। आईएमडी नियमित अपडेट के साथ बांग्लादेश को भी इन्फॉर्मेशन दे रहा है। कोलकाता में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख सोमनाथ दत्ता ने कहा कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में रविवार शाम से 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे कोलकाता, हावड़ा, हुगली और पूर्व मेदिनीपुर प्रभावित होंगे।
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (AAI) के एक प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान निलंबन अवधि के दौरान इंटरनेशनल और घरेलू दोनों में आने-जाने वाली कुल 394 उड़ानों का एयरपोर्ट से ऑपरेशन नहीं होगा। भारतीय तट रक्षक बल (आईसीजी) के कोलकाता हेडक्वॉर्टर वाले उत्तर पूर्व क्षेत्र के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं कि समुद्र में जान-माल का कोई नुकसान न हो। कोलकाता स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी साइक्लोन के पूर्वानुमान के कारण रविवार शाम से 12 घंटे के लिए माल एवं कंटेनर मैनेजमेंट ऑपरेशन रद्द रहेगा।
Follow us on your favorite platform: