नई दिल्ली।सर्दी के मौसम में कुछ राज्यों में भारी बारिश की शुरुआत हो गई है जिसकी वजह फेथाई चक्रवात को बताया जा रहा है जिसके चलते मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया है।
#WATCH: Rough sea and strong winds in Kakinada of East Godavari district in Andhra Pradesh, #CyclonePhethai is expected to make a landfall this afternoon. pic.twitter.com/zJAS6zi3pv
— ANI (@ANI) December 17, 2018
बताया जा रहा है कि आंध्र और ओडिशा के साथ ही साथ यह चक्रवात और आगे बढ़ता जा रहा है जिसके चलते ओडिशा से लगे राज्य छत्तीसगढ़ में भी इसका असर देखा जा रहा हो। आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में फेथाई चक्रवात के बढ़ते असर को देखते हुए आंध के 9 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसी के साथ ओडिशा के तटीय जिलों में भारी बारिश के साथ हवाओं की गति 100 किमी प्रति घंटा तक हो गई है जिसके कारण मौसम में नमी के साथ ही साथ ठण्ड बढ़ गई है और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
India Meteorological Dept: It’s very likely to move nearly northwards & cross Andhra coast around Kakinada during 17th Dec afternoon. However, due to unfavourable environmental conditions, it’s likely to weaken before landfall & cross the coast as cyclonic storm. #CyclonePhethai https://t.co/PYk0ykfbE6
— ANI (@ANI) December 17, 2018
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में रविवार को उठा चक्रवातीय तूफान आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।जो काकीनाडा और विशाखापतनम तक पहुंच गया है। विशाखापतनम साइक्लोन वॉर्निंग सेंटर के मुताबिक अगले कुछ घंटों में फेथाई मजबूत होगा और सोमवार को तटीय इलाकों तक पहुंच जाएगा। टीय इलाकों और पुदुचेरी के यानाम जिले में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। हवाओं की गति सोमवार तक 100 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। चक्रवातीय तूफान फेथाई के चलते तटीय राज्य ओडिशा में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अनुमान जताया है।