गांधीनगर: साइक्लोन बिपरजॉय का असर आम जनजीवन के साथ ही पश्चिम रेलवे पर भी बड़े पैमानें पर देखने को मिल रहा हैं। (Cyclone Biporjoy Latest Update) अति गंभीर चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे ने एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
क्या छत्तीसगढ़ में दिख रहा है बिपरजॉय का असर? राजधानी रायपुर समेत कई इलाके में शुरू हुई बारिश
इसके अलावा 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है। पश्चिम रेल के जनसम्पर्क कार्यालय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी हैं। (Cyclone Biporjoy Latest Update) रेलवे ने इससे जुड़ी पूरी सूची भी जारी की हैं।
चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है: CPRO पश्चिम रेलवे pic.twitter.com/7c93Rmzvrz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
9 hours agoBest Beaches in India to Visit in Winter: घूमने के…
11 hours ago