सोनीपत, 12 नवम्बर (भाषा) सोनीपत की साइबर पुलिस ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ के मामले में 9 आरोपियों को राजस्थान के लालसोठ के पास गुजरात सीमाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पूर्वी सोनीपत) प्रबीना पी. ने बताया कि साइबर थाना प्रबंधक निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने गत अक्तूबर माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साइबर धोखाधड़ी के एक मुकदमे में कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को राजस्थान राज्य के लालसोठ से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस रिमांड में भेजे गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
‘डिजिटल अरेस्ट’ में साइबर ठग द्वारा पीड़ित को फोन कर बताया जाता है कि उनके नाम कोई शिकायत दर्ज हुई है, इसके बाद झूठे मामले को लेकर पीड़ित को डराया जाता है और घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया जाता है।
भाषा सं. वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)