CWC meeting in udaipur These important proposals may be approved know issues

CWC Meeting : AICC और PCC के संविधान में हो सकता है बदलाव, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

CWC meeting in udaipur : बैठक में रिपोर्ट रखी जाएगी। राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। 

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 15, 2022 2:28 pm IST

CWC meeting in udaipur: उदयपुर। कांग्रेस को नई दिशा देने वाला नव संकल्प चिंतन शिविर का रविवार यानी आज समापन हो जाएगा। बीते दो दिन के ग्रुप डिस्कशन, कमेटियों की बैठक और मंत्रणा के बाद लिए गए निर्णयों पर पार्टी की अंतिम मंजूरी मिलेगी। फिलहाल उदयपुर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक जारी है।

read more : गांधी परिवार से बाहर होगा नया कांग्रेस अध्यक्ष! रेस में हैं ये नाम, आज शाम 4 बजे होगी घोषणा ? 

CWC meeting in udaipur: राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 6 कमेटियों के संयोजकों ने अपने प्रस्तावों की रिपोर्ट सौंपी है। CWC की बैठक में भी रिपोर्ट रखी जाएगी। राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।

Read more : ‘शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है’ उद्धव का राज ठाकरे पर तीखा निशाना 

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

  1. अंदरूनी सर्वे करने के लिए पार्टी का बनेगा खुद का विभाग
  2. मिले फीडबैक के आधार पर ही होगा काम
  3. संगठन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम के आकलन के लिए होगी नई विंग गठित
  4. पार्टी की हर स्तर पर गठित होने वाली कमेटी में होंगे 50 फीसदी युवा
  5. संगठन में ST,SC, OBC और मॉनिटरिंग के लिए होगा 20 से 50 फीसदी आरक्षण
  6. आरक्षण के कोटे में महिलाओं के लिए होगा 33 फीसदी जगह
  7. एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिए जाने के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी
  8. AICC और PCC के संविधान में हो सकता है बदलाव
  9. PCC का संविधान होगा AICC से अलग
  10. पार्टी निकालेगी जन जागरण यात्राएं
  11. नए आंदोलनों की रूपरेखा होगी तैयार
  12. पार्टी जनता के मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को लेगी साथ

 

 
Flowers