भुवनेश्वर: Cut bus fare ओडिशा सरकार ने डीजल के मूल्य पर केंद्रीय कर में कटौती के बाद, बृहस्पतिवार को सभी श्रेणियों की बसों के भाड़े कम कर दिए।
Cut bus fare परिवहन आयुक्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि भाड़े में कटौती तत्काल प्रभाव से लागू होगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) के अनुसार, सामान्य और एक्सप्रेस श्रेणी की बसों के भाड़े में क्रमशः 89 पैसे प्रति किमी और 93 पैसे प्रति किमी से तीन पैसे की कमी की गई है।
डीलक्स और एसी डीलक्स बसों में टिकट की दर छह पैसे घटा दी गई है जबकि सुपर प्रीमियम बसों का भाड़ा नौ पैसे प्रति किमी कम कर दिया गया है।
Read More: डांस बार में हो रहा था ये काम, पुलिस ने मारा छापा, 31 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
8 hours ago