नई दिल्ली: Dhiraj Sahu Income Tax कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड के दौरान 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बरामद होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने उनके बिजनेस से किनारा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इतने नोट मिले हैं कि अब तक नोटों की गिनती चल रही है और शायद यह आंकड़ा 500 करोड़ के पार भी जा सकता है। इसका मतलब है कि अब तक चार सौ करोड़ रुपए बरामद किये जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि धीरज साहू के ठिकानों से इतने नोट मिले हैं कि नोट गिनने की और मशीन मंगाई गई है। नोटों की गिनती पूरी होने में शायद 2 दिन और लग सकते हैं।
Read More: Next CM of MP : कौन बनेगा मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री? ये नेता हैं प्रबल दावेदार
Dhiraj Sahu Income Tax वहीं चौथे दिन भी धीरज साहू के फर्म के मैनेजर बंटी के ओडिशा के बोलांगीर के सुदापाड़ा स्थित ठिकाने से कैश से भरे 20 बैग बरामद किए गए हैं। इन बैगों में करीब एक सौ करोड़ रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि गिनती के लिए नकदी से भरे सभी बैग को बोलांगीर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में ले जाया गया है। चौथे दिन भी गिनती जारी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धीरज प्रसाद के यहां और नकद रुपए बरामद नहीं किए जाते हैं तो भी रविवार की रात तक नोटों की गिनती जारी रहेगी। बता दें कि शुक्रवार तक 156 बैग नोटों की गिनती हो रही थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
IT Raids on Congress MP Dheeraj Sahu: वैसे तो नोटों की गिनती अभी भी जारी है। जबकि कांग्रेस ने साफ कह दिया है कि धीरज साहू के बिजनेस से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए, कि कैसे आयकर अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर उनके ठिकानों से इतनी बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया जा रहा है।
#WATCH | Balangir, Odisha: Currency counting machines brought in as the Income Tax Department raid at the premises of Boudh Distilleries Private Limited enter the 5th day.
Over Rs 200 Cr has been seized. Baldev Sahu Infra Pvt Ltd company which is a group company of Boudh… pic.twitter.com/MWQYFMI3BO
— ANI (@ANI) December 10, 2023
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
33 mins agoPM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
3 hours ago