बालासोर (ओडिशा), दो जुलाई (भाषा) ओडिशा के हिंसा प्रभावित बालासोर शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने के बाद सभी इलाकों से मंगलवार रात से कर्फ्यू हटा लिया जाएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी ओडिशा के शहर में 17 जून को झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था। बाद में केवल रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था।
बालासोर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे ने कहा, “मंगलवार आधी रात से बालासोर नगरपालिका क्षेत्र में लगा कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया जाएगा। हालांकि, आगामी रथ यात्रा और मुहर्रम के मद्देनजर कानून-व्यवस्था की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।”
बालासोर की पुलिस अधीक्षक सागरिका नाथ ने कहा, ‘संघर्ष और कानून-व्यवस्था के उल्लंघन के संबंध में कुल 94 गिरफ्तारियां की गई हैं और 24 मामले दर्ज किए गए हैं।’
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)