करौली: Curfew imposed in Karauli बीते दिनों मोटरसाइकिल रैली के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद राजस्थान के करोली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, प्रशासन ने हालात को देखते हुए कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बड़ा दिया गया है। हालांकि प्रशासन ने सुबह 9 से 12 बजे तक लोगों को दैनिक उपभोग की चीजे खरीदने के लिए छूट दी है। बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने कर्फ्यू 7 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया था।
Read More: विधायक के खिलाफ दिखाई खबर तो पुलिस ने पत्रकार को दोस्तों समेत अर्धनग्न कर फोटो किए वायरल
Curfew imposed in Karauli गौरतलब है कि बीते शनिवार को नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मुस्लिम बहुल क्षेत्र से निकाली गयी मोटरसाइकिल रैली पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव के बाद पैदा हुए सांप्रदायिक तनाव के चलते करौली में कर्फ्यू लगाया गया था। उपद्रव की इन घटनाओं में लगभग 35 लोग घायल हो गए थे।
Karauli (Rajasthan) stone-pelting |Curfew imposed in Karauli Nagar Parishad extended till 12 am of 10th April
There will be relaxation in curfew, from 9 am to 12 pm daily during which vegetables & fruits stores, general stores, dairies, fuel stations & gas agencies will function pic.twitter.com/6wDrhc2OT8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 7, 2022
Follow us on your favorite platform: