Cryogenic engine spoiled the game.. ISRO's EOS-3 satellite launching

क्रायोजेनिक इंजन ने बिगाड़ा खेल.. ISRO का EOS-3 सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन फेल

क्रायोजेनिक इंजन ने बिगाड़ा खेल.. ISRO का EOS-3 सैटेलाइट लॉन्चिंग मिशन फेल Cryogenic engine spoiled the game.. ISRO's EOS-3 satellite launching mission failed

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: August 12, 2021 7:21 am IST

isro launching failed नई दिल्ली। ISRO ने श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले उपग्रह ईओएस-03 का प्रक्षेपण किया।

पढ़ें- ओलंपिक में पदक जीतने से चूकने वाले 20 खिलाड़ियों को 11-11 लाख देने का ऐलान

isro launching failed मगर क्रायोजेनिक इंजन में आई तकनीकी खराबी की वजह से यह मिशन सफल नहीं हो पाया।

अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट (EOS-3) को GSLV-F10 रॉकेट ने उड़ान तो भरी लेकिन मिशन समय से 10 सेकेंड पहले ही खराब हो गया। मिशन कंट्रोल सेंटर को रॉकेट के तीसरे स्टेज में लगे क्रायोजेनिक इंजन से 18.29 मिनट पर सिग्नल और आंकड़ें मिलने बंद हो गए थे।

पढ़ें- इस सरकार ने स्कूलों में रोजाना कम से कम 10 हजार कोरोना टेस्ट के दिए आदेश, 26 छात्र निकले थे संक्रमित

इसके बाद मिशन कंट्रोल सेंटर में वैज्ञानिकों के चेहरों पर तनाव की लकीरें दिखने लगीं। थोड़ी देर तक वैज्ञानिक आंकड़ों के मिलने और अधिक जानकारी का इंतजार करते रहे।

पढ़ें- अमिताभ ही होस्ट करेंगे ‘केबीसी’, कब और कितने बजे आएगा शो, जानिए

पढ़ें- 15 अगस्त को बीजेपी कार्यकर्ता हर वार्ड में करेंगे झंडावंदन, सुबह 11 बजे करेंगे राष्ट्रगान का गायन, 17 को निकालेंगे लालटेन यात्रा 

फिर मिशन डायरेक्टर ने जाकर सेंटर में बैठे इसरो चीफ डॉ. के. सिवन को सारी जानकारी दी। इसके बाद इसरो प्रमुख ने कहा कि क्रायोजेनिक इंजन में तकनीकी खामी पता चली है, जिसकी वजह से यह मिशन पूरी तरह से सफल नहीं हो पाया।

 
Flowers