हरिद्वार : हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि तीनों आरोपियों की पहचान हजाराग्रांट गांव के निवासी पीरु, वाजिद और अब्दुल के तौर पर हुई है। उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read more : आम आदमी को बड़ी राहत, यहां की सरकार किया ये बड़ा ऐलान, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिडकुल में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला रविवार को औरंगाबाद गांव में आम के बाग में मजदूरी करने के लिए पहुंची। महिला वहां किसान के बाग में आम तोड़ने का काम रही थी। इसी दौरान हजाराग्रांट का एक युवक पहुंचा और महिला को मजदूरी देने के बहाने अपने साथ ले गया।
Read more : मौसम विभाग ने पांच दिन के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, तैनात की गई एनडीआरएफ की टीमें
आरोप है कि इस दौरान युवक उसे जंगल में एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ महिला से दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
राजस्थान: भाई की हार के बाद मंत्री मीणा ने कहा,…
13 mins ago