सीआरपीएफ ने अपने महानिदेशक की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसे ही देने का अनुरोध किया |

सीआरपीएफ ने अपने महानिदेशक की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसे ही देने का अनुरोध किया

सीआरपीएफ ने अपने महानिदेशक की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसे ही देने का अनुरोध किया

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने नये प्रमुख जी पी सिंह की वीआईपी सुरक्षा सीआईएसएफ से अपने पास स्थानांतरित करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने 19 जनवरी को सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया था और उनके इसी सप्ताह कार्यभार संभालने की उम्मीद है।

वर्ष 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिंह फिलहाल असम के पुलिस महानिदेशक हैं।

सूत्रों ने कहा कि सीआरपीएफ ने अपने नए महानिदेशक की सुरक्षा को सीआईएसएफ के पास से अपने पास स्थानांतरित करने के लिए गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी है।

एनआईए और एसपीजी में काम कर चुके सिंह को पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की जेड श्रेणी की सशस्त्र सुरक्षा प्राप्त है, तथा देश के बाकी हिस्सों में उन्हें वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि असम पुलिस में उनके व्यापक कार्य और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में उनके कार्यकाल के कारण राष्ट्र विरोधी तत्वों से संभावित खतरों के मद्देनजर कुछ साल पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers