श्रीनगर, 17 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की।’’
अधिकारी ने कहा कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुलवामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)