Hamas Israel Attack: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया। इसमें करीब 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए तो कई भारतीयों को बंधक भी बना लिया गया है। हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से मस्जिद अल–अक्सा में लोग भारी संख्या में जुटे और नमाज़ पढ़ी गई।
हमास द्वारा इजराइल पर हमले के बाद मस्जिद अल–अक्सा में लोग भारी संख्या में जुटे और नमाज़ पढ़ी!#FreePalestine #Israel #Hamas pic.twitter.com/4x93bjdRmx
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) October 7, 2023