Income Tax Refund: नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 2.26 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को 1.93 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड जारी किया गया है। इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक, इनमें से 38,447.27 करोड़ रुपये के 1.85 करोड़ रिफंड आकलन वर्ष 2021-22 के लिए हैं।
पढ़ें- महिला डॉक्टर से गैंगरेप.. ऑटो ड्राइवर और उसके 4 साथियों ने श्मशान लेजाकर बारी-बारी लूटी अस्मत
रिफंड न मिलने पर क्या करें?
टैक्सपेयर्स incometax.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वो आईटी विभाग द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर 1800-103-4455 का भी उपयोग कर सकते हैं। इस नंबर पर कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
पढ़ें- चलती स्कूल बस में छात्राओं ने बीयर पीकर मचाया बवाल.. वीडियो हो रहा वायरल
‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 1 अप्रैल 2021 से 20 मार्च 2022 के दौरान 2.26 करोड़ करदाताओं को 1,93,720 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें 70,977 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत आयकर रिफंड और 1,22,744 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स का रिफंड शामिल है।’
ऐसे चेक करें इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस?
टैक्सपेयर्स रिफंड के स्टेटस की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले www।incometax।gov।in पर जाएं।
यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें।
‘ई-फाइलिंग’ पर क्लिक करें और ‘आयकर रिटर्न’ चुनें।
‘फाइल रिटर्न देखें’ पर क्लिक करें।
ईटीआर का डिटेल स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
पढ़ें- पति को पेड़ से बांधकर पत्नी से किया गैंगरेप.. 2 नाबालिग सहित 10 लोग गिरफ्तार
CBDT issues refunds of over Rs. 1,93,720 crore to more than 2.26 crore taxpayers from 1st Apr,2021 to 20th March,2022. Income tax refunds of Rs. 70,977 crore have been issued in 2,23,99,122cases &corporate tax refunds of Rs. 1,22,744 crore have been issued in 2,34,293cases(1/2)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) March 24, 2022
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
7 hours ago