तमिलनाडु के 33 प्रतिशत मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले :एडीआर | Criminal cases against 33 per cent of existing Tamil Nadu MLAs:ADR

तमिलनाडु के 33 प्रतिशत मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले :एडीआर

तमिलनाडु के 33 प्रतिशत मौजूदा विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले :एडीआर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 10, 2021/11:41 am IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में मौजूदा 204 विधायकों में से 33 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। चुनाव अधिकार समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आपराधिक मामलों वाले मौजूदा विधायकों की संख्या 68 है।

रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी राज्य में कुल मौजूदा विधायकों में 38 (19 प्रतिशत) के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले हैं।

ये गंभीर मामले गैर जमानती अपराध हैं, जिनमें पांच साल से अधिक की कैद की सजा का प्रावधान है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधानसभा के 157 सदस्य (77 प्रतिशत) ने अपनी वित्तीय संपत्ति करोड़ों रुपये होने की घोषणा की है।

रिपार्ट के मुताबिक करीब 89 विधायक (44 प्रतिशत) की शैक्षणिक योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण तक है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 125 विधायक (61 प्रतिशत) 51 से 70 वर्ष आयु समूह के हैं।

मौजूदा 204 विधायकों में सिर्फ 17 ( आठ प्रतिशत) ही महिलाएं हैं।

द्रमुक के 86 विधायकों में 47 प्रतिशत के खिलाफ, अन्नाद्रमुक के 109 विधायकों में 21 प्रतिशत, कांग्रेस के सात विधायकों में 57 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। पार्टीवार यह संख्या क्रमश: 40, 23 और चार है।

कुल आठ विधायकों के खिलाफ हत्या की कोशिश और दो पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले हैं।

एडीआर ने कहा कि विधायकों की औसत संपत्ति 6.05 करोड़ रुपये है।

राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)