नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और सैफुद्दीन सोज के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। दोनों नेताओं पर वरिष्ठ अधिवक्ता शशि भूषण ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया है।
बता दें कि पिछले दिनों गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि भारतीय सेना कश्मीर में आतंकवादियों की तुलना में नागरिकों की अधिक हत्या कर रही है। आजाद ने कहा था कि कश्मीर में केंद्र सरकार बाहुबल की नीति आम लोगों पर थोप रही है, क्योंकि चार आतंकियों को मारने के चक्कर में 20 नागरिक मारे जा रहे हैं। उनकी (सेना) कार्रवाई नागरिकों के खिलाफ अधिक और आतंकियों पर कम है।
यह भी पढ़ें : तालाब की शादी के गवाह बने लोग, रस्म-अदायगी के साथ संपन्न हुई शादी
जबकि सैफुद्दीन सोज ने कहा था कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है। कांग्रेस नेताओं के इस बयान पर भाजपा ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज की थी। भाजपा नेताओं ने दोनों नेताओं के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से जवाब मांगा था।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तब कहा था कि कांग्रेस चुनाव के लिए नीचे गिर रही है और देश की सेना व सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
वेब डेस्क, IBC24