महिलाओं के खिलाफ अपराध : एनसीडब्ल्यू ने राज्यों में भेजे 49 तथ्यान्वेषी प्रतिनिधिमंडल

महिलाओं के खिलाफ अपराध : एनसीडब्ल्यू ने राज्यों में भेजे 49 तथ्यान्वेषी प्रतिनिधिमंडल

Edited By :  
Modified Date: December 11, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: December 11, 2024 3:46 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने महिलाओं के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए जनवरी 2021 से अक्टूबर 2024 के बीच विभिन्न राज्यों में 49 तथ्यान्वेषी प्रतिनिधिमंडल तैनात भेजे।

राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 49 तथ्यान्वेषी प्रतिनिधिमंडलों में से सर्वाधिक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान भेजे गए।

उन्होंने बताया कि राज्य भर में मुद्दों के समाधान के लिए 12 प्रतिनिधिमंडलों ने राजस्थान का दौरा किया।

ठाकुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के हाई-प्रोफाइल मामलों ने भी आयोग का ध्यान आकर्षित किया, जहां कई जांच की गईं।

उन्होंने कहा कि पूर्व एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान, केरल और पश्चिम बंगाल में जांच सहित इनमें से कई पहलों का नेतृत्व किया।

टीमों ने राज्य कानूनी सेवाओं, स्थानीय कानून प्रवर्तन और नागरिक समाज संगठनों के साथ मिलकर लैंगिक आधारित हिंसा से लेकर सुरक्षा उपायों में प्रणालीगत खामियों तक की शिकायतों की जांच की।

भाषा मनीषा माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers