Crane Drive Pickup Car with Driver which is Parked in No Parking

चिल्लाता रहा ड्राइवर, लेकिन एक न सुनी क्रेन ड्राइवर ने, नो पार्किंग में खड़ी कार को उठा लिया चालक के साथ

नो पार्किंग में खड़ी कार को उठा लिया चालक के साथ! Crane Drive Pickup Car with Driver which is Parked in No Parking

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: February 13, 2022 5:14 pm IST

लखनऊ: Pickup Car with Driver नगर निगम अवैध पार्किंग को लेकर अक्सर ही कार्रवाई करता है। लखनऊ में भी नगर निगम के ड्राइवर ने अवैध पार्किंग को लेकर कार को क्रेन से उठा लिया, लेकिन ये मामला अब सर्खियों में है।

Read More: सीने में 27 पन्नों का सुसाइट नोट बांधकर प्रॉपर्टी डीलर ने कर ली खुदकुशी, नजारा देख फटी रह गई पुलिस की भी आंखें

Pickup Car with Driver दरअसल हजरतगंज में बीच सड़क पर खड़ी कार को निगम के क्रेन ड्राइवर ने गाड़ी में बैठे कार मालिक समेत क्रेन से उठा लिया। इस दौरन कार मालिक चिल्लाता रहा, लेकिन क्रेन ड्राइवर ने एक न सुनी। कसमंडा चौकी पर पहुंचने पर कार मालिक और क्रेन ड्राइवर के बीच काफी देर तक विवाद हुआ। अब कार उठाने का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो गया है।

Read More: प्रदेश में क्या बनेंगे 4 और नए जिले? इस राज्य के परिवहन मंत्री ने अटकलों पर दिया ये जवाब, देखें पोस्ट 

कार मालिक का कहना है कि नगर निगम ने कार उठाने से पहले कोई घोषणा नहीं की थी। वहीं नगर निगम के क्रेन ड्राइवर का दावा है कि कार बीच सड़क पर खड़ी थी। कार को उठाने के समय गाड़ी में ड्राइवर मौजूद नहीं था। कार्रवाई का वीडियो भी बनाया गया है।

Read More: Whatsapp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब फेसबुक की तरह ही लगा सकेंगे कवर फोटो, कंपनी ला रही हैं ये खास फीचर 

 
Flowers