श्रीनगरःOath taking ceremony in Jammu-Kashmir जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद आज नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। अनुच्छेद-370 निरस्त होने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन की जीत हुई और उमर अब्दुल्ला के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का पहला मुख्यमंत्री चुना गया है। शपथ ग्रहण से पहले ही नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन में तालमेल कुछ ठीक नहीं लग रहा है। सूत्रों के मुताबिक आज कोई भी कांग्रेस विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।
Read More : Hatta News : दो पक्षों में पथराव.. बनी हंगामे की स्थिति, पुलिस ने 13 लोगों पर किया मामला दर्ज
Oath taking ceremony in Jammu-Kashmir कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस को बाहर से समर्थन देने के विकल्प पर विचार-विमर्श चल रहा है और शपथ ग्रहण समारोह से पहले कभी भी इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी से बात करने का समय नहीं मिला और आज वे राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि आज कोई भी कांग्रेस विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम भी सामने आए हैं। माना जा रहा है कि सकीना इटू, सैफुल्लाह मीर, अब्दुल रहीम राथर, अली मोहम्मद सागर, सुरिंदर चौधरी, फारूक शाह, नजीर अहमद और अहमद मीर भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।
किसान 18 दिसंबर को न्यायालय की ओर से गठित समिति…
57 mins ago