Cracks in Puri Jagannath Mandir : Odisha government sought help from ASI for repairs

Puri Jagannath Mandir : पुरी के जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी में आई दरारें, राज्य सरकार ने मरम्मत के लिए ASI से मांगी मदद

Puri Jagannath Mandir : पुरी के जगन्नाथ मंदिरकी चारदीवारी में आई दरारें, राज्य सरकार ने मरम्मत के लिए ASI से मांगी मदद |

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 09:04 AM IST
,
Published Date: November 4, 2024 9:03 am IST

भुवनेश्वर। Cracks in Puri Jagannath Mandir : ओडिशा सरकार ने पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की चारदीवारी मेघनाद पचेरी में आई दरारों की मरम्मत के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से मदद मांगी है। मंदिर के सेवादारों ने चिंता जताई है कि इसके परिसर के अंदर आनंदबाजार से आने वाला गंदा पानी इन दरारों से रिस रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि दीवार के कुछ हिस्सों पर शैवाल के धब्बे दिखाई देने लगे हैं।

read more : Mausam Ki Jankari : क्या है प्रदेश के मौसम का हाल? सर्द हवाएं देने वाली हैं दस्तक, कई जिलों में दिखेगी कोहरे की चादर 

Cracks in Puri Jagannath Mandir : बारहवीं शताब्दी के मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंतित श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने एएसआई से दीवार पर आवश्यक संरक्षण कार्य करने का आग्रह किया है। एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढी ने रविवार को कहा कि हम मेघनाद पचेरी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। एएसआई के अधिकारी और हमारी तकनीकी टीम ने पहले ही चारदीवारी का निरीक्षण कर लिया है, और हमें उम्मीद है कि एएसआई जल्द ही आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लेगा। एसजेटीए, राज्य के कानून विभाग के अंतर्गत आता है।

कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने स्थिति की गंभीरता को दोहराया और कहा कि कोई अन्य समस्या उत्पन्न होने से रोकने के लिए मरम्मत तुरंत शुरू की जाएगी। उन्होंने पूर्व बीजद सरकार द्वारा मंदिर परिसर के आसपास किये गए पिछले निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों के प्रभाव का संकेत देते हुए कहा कि अतीत में कुछ गलतियों के कारण, इस तरह की समस्याएं आई हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो