कोझिकोड़, 23 फरवरी (भाषा) केरल के कोझिकोड़ में कोयिलांडी के निकट एक मंदिर परिसर में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता की उनके पड़ोसी ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे पी.वी. सत्यनाथ (60) पर अभिलाष (35) ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 समेत विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि अभिलाष ने कथित तौर पर मंदिर के अंदर सत्यनाथ की हत्या की, जहां एक उत्सव चल रहा था। आरोपी ने खुद ही थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया। इस बीच, हत्या के मद्देनजर माकपा ने कोयिलांडी में सुबह से शाम तक हड़ताल का आह्वान किया है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)