Brinda Karat on Nirmala Sitharaman: दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ही सियासत में हलचलें तेज होती जा रही हैं। इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान से सियासत में घमासान मच गया है। जिसको लेकर लगातार विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर CPI(M) नेता बृंदा करात ने तंज कसते हुए कहा कि जब देश की वित्त मंत्री मैदान छोड़कर भाग रही हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि 400 पार का नारा कितना खोखला है। अगर वित्त मंत्री कह रही हैं कि पैसे नहीं है तो 8,000 करोड़ का चुनावी बांड का पैसा किसके पास जा रहा है?
▶️दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर CPI(M) नेता बृंदा करात का बयान
▶️कहा – जब देश की वित्त मंत्री मैदान छोड़कर भाग रही हैं तो इससे स्पष्ट होता है कि 400 पार का नारा कितना खोखला है।
▶️अगर वित्त मंत्री कह रही हैं कि पैसे नहीं है तो 8,000 करोड़ का चुनावी… pic.twitter.com/UbbHPYZXz1
— IBC24 News (@IBC24News) March 28, 2024
Brinda Karat on Nirmala Sitharaman: बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस तरीके से पैसे खर्च किए जाते हैं। उस हिसाब से मेरे पास पैसा नहीं है और मुझे इस बात को लेकर भी दिक्कत है कि चुनाव में समुदाय व धर्म जैसी चीजों को जीत तय करने का आधार बनाया जाता है। इसलिए मैंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
पंजाब: नगर निकाय चुनाव के तहत अपराह्न एक बजे तक…
14 mins agoशाह के इस्तीफे की मांग को लेकर मुहिम तेज करेगी…
14 mins agoपाकिस्तान : सैन्य अदालत ने पिछले साल नौ मई को…
29 mins ago