नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने कई पत्रकारों और अन्य लोगों के घरों पर मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की ओर से मारे गए छापों की कड़ी निंदा की है।
माकपा पोलित ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि एक प्राथमिकी के आधार पर छापे मारे गए। इस प्राथमिकी में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की कई कठोर धाराएं लगाई गई हैं।
बयान में कहा गया कि ‘‘यह मीडिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार पर हमला है। पिछले नौ वर्षों में (नरेन्द्र) मोदी सरकार ने बीबीसी, न्यूजलॉन्ड्री, दैनिक भास्कर, भारत समाचार, द कश्मीर वाला, द वायर आदि को दबाने, परेशान करने और डराने-धमकाने के लिए जांच एजेंसियों को तैनात किया है और अब ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े लोगों पर छापे मारे जा रहे हैं।’’
बयान में कहा गया,‘‘ सत्ता के समक्ष सच बोलने वाले मीडिया और पत्रकारों पर इतने बड़े पैमाने पर हमला स्वीकार नहीं है।’’
पार्टी ने कहा, ‘‘मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का पोलित ब्यूरो सभी भारतीय लोकतांत्रिक विचारधारा वाले देशभक्तों से अपील करता है कि वे मीडिया को निशाना बनाने, सताने और दबाने की ऐसी व्यवस्थित साजिश के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करें।’’
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।
‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ यह कार्रवाई इस आरोप के बाद की गई है कि उसने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन प्राप्त किया।
पुलिस ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में केंद्रित छापेमारी में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक एवं प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को ‘न्यूजक्लिक’ के दक्षिणी दिल्ली कार्यालय ले जाया गया जहां एक फॉरेंसिक टीम मौजूद थी।
सूत्रों ने बताया कि जिन व्यक्तियों से पूछताछ की गई है उनमें पत्रकार उर्मिलेश, औनिंद्यो चक्रवर्ती, अभिसार शर्मा और परंजय गुहा ठाकुरता के साथ ही इतिहासकार सोहेल हाशमी भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न मुद्दों से संबंधित 25 सवाल पूछे जिनमें उनकी विदेश यात्राओं, शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और अन्य से संबंधित सवाल शामिल थे।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)