कोलकाता, 17 जनवरी (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राजनीतिक प्रस्ताव के मसौदे पर चर्चा के लिए तीन दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक शुक्रवार को यहां शुरू हुई।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि मसौदा केंद्रीय समिति के सदस्यों द्वारा चर्चा के बाद जारी किया जाएगा ताकि इसकी विषय-वस्तु तैयार करने के लिए जनता की राय ली जा सके।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बैठक में देशभर से माकपा के करीब 80 केंद्रीय समिति सदस्य भाग ले रहे हैं।
समिति के सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श के बाद मसौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा।
माकपा के शीर्ष नेतृत्व के बाद यह समिति पोलित ब्यूरो की दूसरी सबसे बड़ी समिति है।
बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में माकपा पोलित ब्यूरो समन्वयक प्रकाश करात भी शामिल हैं।
पार्टी की अगली बैठक अप्रैल में तमिलनाडु के मदुरै में होगी।
देश में माकपा के पास लोकसभा की केवल चार सीट हैं।
वर्ष 2024 में हुए संसदीय चुनावों में पार्टी अपने गढ़ पश्चिम बंगाल में कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)