कोरोना के डबल म्यूटेंट वैरिएंट में कोविशील्ड कारगर साबित, विशेषज्ञों का दावा | Covishield proved to be effective in Corona's double mutant variant, experts claim

कोरोना के डबल म्यूटेंट वैरिएंट में कोविशील्ड कारगर साबित, विशेषज्ञों का दावा

कोरोना के डबल म्यूटेंट वैरिएंट में कोविशील्ड कारगर साबित, विशेषज्ञों का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : April 24, 2021/3:32 am IST

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी के बीच एक अध्ययन के प्रारंभिक परिणामों से पता चला है कि कोविशील्ड वैक्सीन कोरोना वायरस के डबल म्यूटेंट वैरिएंट (बी.1.617) से भी सुरक्षा प्रदान करती है।

पढ़ें- CMHO आरके चतुर्वेदी को पद से हटाया, पदोन्नति में बड़ी गड़बड़ी का था आरोप

सेंटर फार सेल्युलर एंड मोलिक्यूलर बायोलाजी (सीसीएमबी) के निदेशक राकेश मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अध्ययन वैज्ञानिक एंव औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआइआर) के संस्थान सीसीएमबी ने ही किया है। बता दें कि कोविशील्ड आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित वैक्सीन है जिसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (एसआइआइ) कर रहा है।

पढ़ें- 3 दिनों से अगवा जवान मुरली ताती को नक्सलियों ने उता…

माना जा रहा है कि देश में दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के पीछे यही वैरिएंट है।

पढ़ें- अगवा जवान की हत्या की खबर, 3 दिनों से नक्सलियों के …

नई दिल्ली स्थित सीएसआइआर-इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी (सीएसआइआर-आइजीआइबी) के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहना है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।