देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 4,970 मामले, 134 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार | COVID19 cases cross 1 lakh mark with a single-day jump of 4970 cases & 134 deaths

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 4,970 मामले, 134 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 4,970 मामले, 134 की थमीं सांसें, संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : May 19, 2020/4:02 am IST

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 4,970 COVID19 मामलों और 134 मौतों के बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों ने भारत में 1 लाख का आंकड़ा पार किया।

पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के पार, स्वस्थ हुए 39 हजार 233 कोरोना

पढ़ें- पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- भूखे-प्यासे मजदूरों का दर्द जानना छोड़ सरका…

इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 1,01,139 और मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।