नई दिल्लीः Covid Xe Variant देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो गए हो, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इसी बीच अब भारत में एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट नए वैरिएंट XE और कप्पा की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र के मुबंई में इन दोनों वैरिएंट के एक मरीजों की पहचान हुई है। वहीं नए वैरिएंट की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा गया है।
Read more : छत्तीसगढ़: इस जिले में हो रही झमाझम बारिश, मौसम ने बदला मिजाज, गर्मी से मिली राहत
Covid Xe Variant बताया जा रहा है कि जीनोम सीक्वेंसिंग के दौरान कुल 376 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 230 मुंबई के ही थे। जीनोम सीक्वेंसिंग परीक्षण का यह 11वां बैच था। 230 में से 228 सैंपल ओमीक्रॉन के हैं, शेष- 1 कप्पा वैरिएंट का है और 1 XE वैरिएंट का है। कोरोना का एक नया म्यूटेंट वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA।2 से करीब 10 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है। XE ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA।1 और BA।2 का रीकॉम्बिनेंट स्ट्रेन है। WHO कह चुका है कि जब तक इसके ट्रांसमिशन रेट और बीमारी के व्यवहार में महत्वपूर्ण बदलाव नहीं देखा जाता तब तक इसे ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही जोड़कर देखा जाएगा।
बता दें कि देश में कोरोना के मामलों (Coronavirus Updates in India) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,086 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 795 मरीज मिले थे। जबकि सोमवार को 913 मामले सामने आए थे। सोमवार को करीब दो साल बाद कोरोना के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 71 लोगों की मौत हुई है। इस तरह मृतकों की कुल संख्या बढ़कर अब 5,21,487 हो गई है।