उत्तराखंड में 18-44 वर्ष आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू | Covid vaccination in Uttarakhand in the age group of 18-44 years begins

उत्तराखंड में 18-44 वर्ष आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू

उत्तराखंड में 18-44 वर्ष आयुवर्ग का कोविड टीकाकरण शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 9:09 am IST

देहरादून, 10 मई (भाषा) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को उत्तराखंड में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान आरंभ किया।

राजधानी देहरादून में हरिद्वार बायपास मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस टीके को निशुल्क लगाने की घोषणा की गयी। उन्होंने कहा, ‘’आज से यहां इस टीकाकरण अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में टीकाकरण अभियान का तीसरा दौर शुरू हो गया है जिसके तहत 18—44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण होना है। उन्होंने कहा कि इस आयुवर्ग में प्रदेश के 50 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा।

रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे पहले 18 से 44 वर्ष के लोगों के मुफ़्त टीकाकरण की घोषणा की गई और राज्य सरकार इस पर 400 करोड़ रूपये का खर्च वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य कोविड टीकाकरण अभियान को न्याय पंचायत स्तर तक ले जाना है और इसके लिए न्याय पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को टीकाकरण हेतु बनाए गए सभी बूथों पर बुजुर्गों, दिव्यांगों हेतु अलग से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की कि टीकाकरण के बाद भी वे मास्क पहनें, हाथों को धोएं और कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने को भी कहा ।

इस बीच, देहरादून में बनाए गए कई बूथों जैसे प्रेमनगर में अभियान की शुरूआत में ही अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं जहां लोगों को कतारों में अपनी बारी का लंबा इंतजार करना पड़ा जिससे इन जगहों पर भीड़ इकट्ठी हो गई ।

भाषा दीप्ति

मनीषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)