नई दिल्ली । Corona Cases In India देश में कोरोना के मामले में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। बीते एक सप्ताह से भारत में दस हजार से कम मामले देखने को मिल रहे है। ये खबर वाकई राहत देने वाली है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही आम जन को भारी पड़ सकता है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 4 हजार 282 मरीज मिले है।
यह भी पढ़े : India News Live Today 1 May: राजीव भवन पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, जाने कब तक पहुंचेंगे नंदकुमार साय
Corona Cases In India इस दौरान 14 मरीजों की कोरोना संक्रमम से मौत हो गई है। इसमें केरल में 6 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 5,31,547 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई है। एक्टिव केस घटकर 47,246 हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Weather Update : गरज-झमक के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में हुई तेज आंधी, तापमान में आई गिरावट
Corona Cases In India देश में अभी तक कोरोना के कुल 44949671 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सक्रिय केस सिर्फ 0.11 फीसदी हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। कोरोना से देश में कुल 44370878 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 1.18 फीसदी मरीजों की मौत हो गई है।
यह भी पढ़े : India News Live Today 1 May: राजीव भवन के सामने ढोल तासे बजना शुरू, थोड़ी ही देर में नंदकुमार का होगा स्वागत
असम में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, दो…
29 mins agoझारखंड चुनाव: भाजपा 40, झामुमो 37 सीट पर आगे
29 mins ago