14 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल और कार्यालय, अरुणाचल सरकार का आदेश |

14 फरवरी तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, 50 फीसदी क्षमता से खुलेंगे स्कूल और कार्यालय, अरुणाचल सरकार का आदेश

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है। नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: January 31, 2022 2:22 am IST

Covid-19 restrictions extended

ईटानगर, 31 जनवरी । अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कुछ बदलावों के साथ राज्य में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 14 फरवरी तक बढ़ा दिया है। नए नियमों के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाओं में हिस्सा ले पाएंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मुख्य सचिव नरेश कुमार द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार, सभी कार्यस्थलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात आठ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाने की अनुमति होगी। रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा। अभी सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों को आने की अनुमति नहीं होगी और यदि संभव हो तो बैठकें ऑनलाइल ही की जाएं। इसके अतिरिक्त, सभी लोक सेवकों को अपने संबंधित कार्यालयों में टीकाकरण प्रमाण पत्र जमा करना होगा। बार, रेस्तरां, जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर और सभागार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।

read more: गर्लफ्रेंड से एक करोड़ रुपए ऐंठ कर ‘मर गया’ युवक ! लड़की ने बताई आपबीती

आदेशानुसार, कोविड-19 रोधी टीकों की एक खुराक ले चुके छात्र स्कूल परिसर में कक्षाएं ले पाएंगे। स्कूलों से कहा गया है कि वे अच्छे हवादार कमरों में 50 प्रतिशत छात्रों के साथ ही कक्षाएं आयोजित करें। साप्ताहिक बाजार फिलहाल बंद रहेंगे। टीकाकरण करा चुके लोग बंद तथा खुले स्थानों पर सामूहिक तथा धार्मिक समारोहों में शामिल हो सकते हैं, बशर्ते कार्यक्रम स्थल पर उसकी क्षमता से 50 प्रतिशत से अधिक लोग ना हो। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए।

read more: ‘कुंवारी’ बताने के लिए यहां खुलेआम ‘वर्जिनिटी सर्जरी’ करा रही लड़कियां, सरकार लगाने जा रही बैन

राज्य के निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 286 है। इस अवधि में 324 और मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 58,848 हो गई। राज्य में अभी 2,948 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अभी तक 12,36,736 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 23.45 प्रतिशत है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अभी तक 15,75,054 लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी गई हैं।

 

 
Flowers