Covid-19 Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, जानें कितने लोग मिले संक्रमित

Covid-19 Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए डरा देने वाले आंकड़े, जानें कितने लोग मिले संक्रमित

  •  
  • Publish Date - January 19, 2024 / 04:19 PM IST,
    Updated On - January 19, 2024 / 04:19 PM IST

Covid-19 Cases in India: नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 355 नये मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2,331 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में दो मौतें हुईं, जिनमें कर्नाटक और केरल में एक-एक मौत शामिल है।

Read More: Seema Haider sang Ram Aayenge song: रामलला की भक्ति में डूबी सीमा हैदर, गाया राम आएंगे भजन, देखें वीडियो 

बता दें पिछले साल पांच दिसंबर तक कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक आ गई थी, लेकिन वायरस के नये उपस्वरूप जेएन.1 तथा सर्दी के मौसम के कारण मामलों में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर 2023 के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 841 नये मामले 31 दिसंबर को दर्ज किये गये, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। वायरस के उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।

Read More: Weight Loss Tips: ये डाइट रूल फॉलो कर 108 किलो की लड़की ने घटाया 47 किलो वजन, आप भी एक बार जरूर आजमाएं 

सूत्रों ने कहा, ‘‘इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नये मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।’’ देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नये मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी।

Read More: Change in Charge of IAS Officers: छत्तीसगढ़ में आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव, इन्हें मिला एडिशनल सीईओ और संयुक्त सीईओ का प्रभार 

Covid-19 Cases in India:देश भर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp