Covid-19 cases in India 2021 : नई दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) देश में कोविड-19 के 35,178 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,85,857 हो गई।
पढ़ें- 20 करोड़ रुपये के मूल्य का 20 किलो एम्बरग्रीस ‘व्हेल की उल्टी’ जब्त, 4 गिरफ्तार
वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.52 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
पढ़ें- अमेरिकी विमान से लटके 8 से ज्यादा लोगों की मौत की होगी जांच, काबुल छोड़ने की जद्दोजहद
बुधवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 440 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,32,519 हो गई।
पढ़ें- ‘छत्तीसगढ़.. 36 जिले’, स्पीकर महंत बोले.. चुनाव से पहले 4 और जिले बनाएंगे
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,67,415 रह गई है, जो 148 दिनों में सबसे कम है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 2,431 की कमी आई।
पढ़ें- प्रभारी कमिश्नर ने 13 सफाई कर्मचारियों को किया बर्खास्त, 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी
मंगलवार को कोविड-19 के लिये 17,97,559 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद देश में कुल जांच की संख्या बढ़कर 49,84,27,083 हो गई। दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 23 दिनों से यह तीन फ़ीसदी से नीचे रही है।
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)